Agniveer Rally Bharti: दिसंबर माह में अग्नि वीर भारती के लिए आवेदन करने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर। 14 जुलाई 2024 को एकलव्य स्टेडियम मे होने जा रहा है अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन। सी भर्ती कार्यालय आगरा में अग्निवीर भर्ती रैली की तारीख घोषित कर दी है। इस रैली के विषय में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को अंत तक अवश्य पड़े।
कब और कहा होगा रैली का आयोजन?
रैली का आयोजन 14 जुलाई से 1 अगस्त 2024 तक एकलव्य स्टेडियम, आगरा में होगा। इस रैली में आगरा सहित 12 जिलों की भर्ती को संचालित किया जायेगा।
कितने मीटर की रैली होगी?
अग्निवीर मैं आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 100-100 के ग्रुप में बांटा जाएगा। अभ्यर्थियों को एक नंबर प्रदान किया जाएगा तथा दस्तावेज के जांच के बाद ही 16 मीटर की दौड़ को कराया जाएगा। दौड़ में सफल होने के बाद अभ्यर्थी का मेडिकल टेस्ट किया जाएगा।
किन किन जिलों के छात्र होंगे शामिल
अग्नि वीर रैली में आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी हाथरस, ललितपुर, झांसी, एटा, इटावा, अलीगढ़, कासगंज, जालौन आदि जिले के सभी तहसीलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे।
रैली में भाग लेते वक्त अभ्यर्थी इन बातों का ध्यान रखें
जो छात्र रैली में भाग लेंगे अर्थात जिन्होंने लिखित परीक्षा को उत्तीर्ण किया है वही रैली में भाग लेने वाले है। वह सभी छात्र ध्यान दें कि रैली में जाते वक्त उनके पास सभी दस्तावेज मौजूद हो तथा दिए गए दिशा निर्देश को सही से पालन करें।
रैली मे होगी ये व्यवस्था
रैली का आयोजन एकलव्य स्टेडियम के भीतर होगा। छात्रों के सुरक्षा हेतु आधा दर्जन से ज्यादा एंबुलेंस तैनात रहेगी। सभी जगह पर सीसीटीवी कैमरे मौजूद होंगे। स्टेडियम के आसपास मोबाइल टॉयलेट होंगे। पीने के पानी की व्यवस्था होगी तथा साफ सफाई के लिए दो दर्जनों कर्मचारियों को लगाया जाएगा।