Army College Of Nursing: भारत की ज्यादातर मां-बाप यही सोचते हैं कि उनका बच्चा या तो डॉक्टर बने या इंजीनियर। ऐसे में यदि बच्चा 12 पास होने के बाद, इंजीनियर का एंट्रेंस एग्जाम JEE और मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम NEET को नहीं निकाल पाता तो हताश एवं दुखी होकर किसी और फील्ड में दाखिला ले लेता है।
लेकिन आज हम अपने लेख के माध्यम से नीट की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए लाए हैं एक बड़ी खबर। अब बिना नीट एग्जाम दिए भी छात्र ले सकते हैं मेडिकल फील्ड में दाखिला। आर्मी कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग जालंधर कैंट बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ साइंसेज के माध्यम से।
आर्मी नर्सिंग कॉलेज की खास बात
जो भी छात्र मेडिकल की पढ़ाई में इच्छुक है वो इस कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं। यह कॉलेज बीएससी नर्सिंग की डिग्री प्रदान करता है। इस डिग्री में कुल 8 सेमेस्टर होते हैं। आर्मी कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग जालंधर कैंट बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ साइंस मैं भारतीय नौसेना और भारतीय वायु सेवा के प्रत्येक वार्ड के लिए एक सीट आरक्षित होता है।
आर्मी नर्सिंग कॉलेज मे दाखिला प्रोसेस
भारतीय सेवा आर्मी कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में दाखिला लेने हेतु छात्रों को मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्था से न्यूनतम 45% अंक फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषय के साथ 12वीं पास होना आवश्यक है। इसके साथ ही भारतीय सेना,वायु सेना और नौसेना कर्मियों के बच्चों के लिए सीट आरक्षित होते है।
आर्मी नर्सिंग कॉलेज चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन 30 जून 2024 में आयोजित संयुक्त ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से किया जाता है। आर्मी कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में प्रवेश लेने के लिए यह परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है।