ABHA Card: आभा कार्ड दे रहा ढेरों स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लाभ, आप भी बनवाएँ अपना कार्ड

ABHA Card Kya hai: भारत में देश के नागरिकों के स्वास्थ्य लाभ के लिए काफी सारी योजना के तहत हेल्थ कार्ड दिए जाते है। जिसमे आयुष्मान कार्ड एक मुख्य कार्ड माना जाता है। आयुष्मान कार्ड के तहत आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को 5 लाख तक का बीमा प्रदान किया जाता है।

लेकिन इन दिनों एक और कार्ड आभा कार्ड काफी चर्चा में चल रहा है। काफी लोग आभा कार्ड बनवा रहे है और इसका लाभ भी ले रहे है। आभा कार्ड कैसे मिलता है और इसके लाभ क्या है आइये जान लेते है।

ABHA Card Kya hai
ABHA Card Kya hai

क्या होता है आभा कार्ड

आभा कार्ड आयुष्मान कार्ड की तरह हेल्थ कार्ड ही माना जाता है। आभा कार्ड का पूरा नाम आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (ABHA)  है। यह कार्ड आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत launch किया गया कार्ड है। अगर देखा जाए तो यह एक हेल्थ कार्ड ही माना जाता है।

आभा कार्ड के ऊपर एक 14 अंक का नंबर लिखा हुआ होता है। यही आभा कार्ड के लाभार्थी की पहचान माना जाता है। इस कार्ड के माध्यम से आप अपने मेडिकल रिकोर्ड्स और स्वास्थ्य की जानकारी एक जगह से ही हांसिल कर सकते है।

इसके अलावा आभा कार्ड के माध्यम से आपको डॉक्टर को अस्पताल की जानकारी भी मिल जाती है।

आभा कार्ड के फायदे

अगर आपके पास आभा कार्ड है तो आपको आपकी बीमारी के पुराने कागजात डॉक्टर के पास लेकर जाने की जरूरत नही है। डॉक्टर आपके आभा कार्ड की मदद से ही आपकी पुरानी बीमारी जान सकते है इसके अलावा आपकी कौनसी कौनसी दवाइयां चल या फिर पहले दवाई चली थी इस बारे में जानकारी मिल जाती है।

आभा कार्ड की मदद से आपका दस सालपुराना मेडिकल रिकोर्ड जाना जा सकता है। इससे डॉक्टर को आपकी बीमारी का इलाज करने में मदद मिलती है।

अगर मुख्यरूप से देखा जाए तो आपके पुराने मेडिकल रिकोर्ड को देखने के लिए आभा कार्ड काफी मददरूप साबित हो सकता है। ताकि डॉक्टर को आपकी बीमारी का इलाज करने में मदद मिलती है।

आभा कार्ड कैसे बनवाये

आभा कार्ड बनवाने के लिए आपको आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद होम पेज पर Create ABHA Number वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

अब अगले पेज पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देगे पहला वाला आधार कार्ड नंबर और दूसरा वाला ड्राइविंग लाइसेंस नंबर आपके पास जो मौजूद है उस विकल्प का चुनाव करें।

इसके बाद जिस विकल्प का चुनाव किया है उस डोक्युमेंट का नंबर दर्ज करे। नंबर दर्ज करने के बाद I Agree वाले ऑप्शन पर क्लिक करे।

अब अगले पेज पर मोबाइल नंबर दर्ज करे और OTP दर्ज करके आगे बढे। जैसे ही आप OTP दर्ज करते है एक फॉर्म ओपन होगा जिसमे मांगी गई जानकारी को भर ले।

इसके बाद MY Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपना फोटो अपलोड करें। अंत में सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करे। इस आसान तरीके से आपका आभा कार्ड बन जायेगा। इसे आप डाउनलोड करके प्रिंट निकाल सकते है।

ABHA Card Important Links

ABHA Card Apply

आपणों रोजगार

Leave a comment