Join WhatsApp Group

Agniveer Rally Bharti: राजस्थान के इन जिलों में अग्निवीर रैली भर्ती शुरू, यहाँ देखे आपके जिले में कब होगी

Agniveer Rally Bharti – 1 जुलाई से 10 जुलाई तक उदयपुर के महाराणा प्रताप खेलगांव में अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया गया है। इस रैली के लिए प्रसाशन के अधिकारी और सैन्य के बीच बैठक की गई थी जिसमे कुछ दिशा-निर्देश जारी किये गए है।

यह कार्यक्रम कैसे आयोजित किया जा सकता है और क्या-क्या व्यवस्था होने वाली है इस बारे में निणर्य लिए गए है क्योंकि हजारो की संख्या में लोग इस भर्ती में शामिल होने वाले है।

Agniveer Rally Bharti Dates
Agniveer Rally Bharti Dates

अभ्यर्थी के परिजनों के लिए की गई व्यवस्था

इस रैली में हजारो की संख्या में अभ्यर्थी आने वाले है लेकिन उनके साथ परिजन भी आने वाले है। परिजनों के लिए भी विभाग की तरफ से काफी अच्छी व्यवस्था की गई है ताकि उनको कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े। इस रैली में परिजनों के लिए रेन बसेरा की व्यवस्था की गई है।

इसके अलावा अभ्यर्थी के लिए रनिंग ट्रेक तैयार कर लिया गया है। इस रैली में मेडिकल टीम को भी रखा जायेगा ताकि किसी को हेल्थ से जुडी समस्या होती है तो तुरंत ही उनका इलाज समय पर हो सकता है। इसमें ई-मित्र व्यवस्था, मोबाइल टॉयलेट, पेयजल आदि व्यवस्था रखी गई है।

अभ्यर्थी जूते पहनकर ट्रेक पर दौड़ लगायेगे

इस भर्ती में लिखित परीक्षा में पास होने वाले उतीर्ण अभ्यर्थी का चयन किया गया है जिसकी साढ़े सात हजार संख्या बताई जा रही है। वैसे तो यह रैली 1 जुलाई से 10 जुलाई तक आयोजित होने वाली है जिसमे हर दिन 1-1 हजार अभ्यर्थी हिस्सा लेगे।

भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत दौड़ से होने वाली है। इसमें प्रशासन से की और से बताया गया है की प्रत्येक अभ्यर्थी ट्रेक पर जूते पहनकर दौडेगे।

ऐसा रहेगा भर्ती रैली कार्यक्रम

इसमें पहले दिन लगभग 1 हजार अभ्यर्थी हिस्सा लेने वाले है। इस प्रकार से हर दिन 1000 अभ्यर्थी हर दिन शामिल होगे।

इसी प्रकार 3 जुलाई अजमेर और पाली, 4 जुलाई के दिन अजमेर और गंगा पुर, 5 जुलाई के दिन ब्यावर, 6 जुलाई के दिन दौसा और शाहपुर, 7 जुलाई के दिन भीलवाडा, 8 जुलाई के दिन फिर दौसा, 9 जुलाई के दिन कोटा और पाली जिले में रैली का आयोजन होने वाला है।

इसके बाद 10 और 11 जुलाई के दिन मेडिकल और रैली का समापन हो जायेगा।

Agniveer Rally Bharti Links

अधिकारिक वेबसाइट

आपणों रोजगार

Leave a comment