Driving Licence New Rule: भारत की आबादी जैसे-जैसे बढ़ रही है वैसे-वैसे सड़कों पर ट्रैफिक जाम की खबरें भी बढ़ रही है। आज के समय में हर एक व्यक्ति के पास अपनी खुद की गाड़ी है फिर चाहे वह दो पहिया ही क्यों ना हो। गाड़ी होना बड़ी बात नहीं है पर गाड़ी को सही तरीके से संचालित करना ज्यादा जरूरी है।
इसलिए आरटीओ ने ड्राइविंग लाइसेंस के तहत कई सारे नए नियम लागू किए हैं। आइये विस्तार से एक एक करके सारे नियम को जानते है।
कब लगेगा भारी जुर्माना?
सरकारी क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय द्वारा कई सारे नियमो को जारी किया। और कहा यदि नियम का उल्लंघन होता है तो भारी जुर्माना भुगतान करना होगा।
तेज गति से गाड़ी चलाने वाले पर हजार रुपए से ₹2000 तक का जुर्माना, नाबालिक द्वारा गाड़ी चलाने पर ₹25000 का जुर्माना, बिना लाइसेंस गाड़ी चलाने पर ₹500 का जुर्माना, हेलमेट न पहनने पर ₹100 का जुर्माना, सीट बेल्ट न पहनें पर ₹100 का जुर्माना, 18 साल के कम उम्र पर गाड़ी चलाने पर लाइसेंस रद्द किए जाने और 25 साल तक लाइसेंस न मिलने का नियम।
ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए नहीं जाना होगा RTO टेस्ट देने
जी हां आरटीओ विभाग ने ड्राइविंग लाइसेंस नए नियम के अनुसार कहा कि यदि आप ड्राइविंग लाइसेंस बनाना चाहते हैं और आप किसी कारण आरटीओ जाकर टेस्ट दे नहीं पा रहें है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है आप किसी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विशेष निजी संस्थानों में भी ड्राइविंग टेस्ट दे सकते हैं।
16 साल की उम्र में भी बन सकता है ड्राइविंग लाइसेंस
हम सभी जानते हैं कि ड्राइविंग लाइसेंस 18 साल के बाद में ही बनता है। ड्राइविंग लाइसेंस के नए नियम के अनुसार अब 16 साल की उम्र में भी लाइसेंस बनवाया जा सकता है। किंतु 18 साल होने पर लाइसेंस को अपडेट करना होगा।
समय रहते ही ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यू कराना है जरूरी
ड्राइविंग लाइसेंस नए नियम के अनुसार आपके ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता खत्म होने पर आपको उसे रिन्यू कराना बहुत जरूरी है। हालांकि आरटीओ ने प्राइवेट और कमर्शियल गाड़ी के लिए अलग-अलग Renewal Year रखा है।