Lok Sabha Election Result Live: लोकसभा चुनाव 2024 भाजपा और INDIA के बिच कड़ी टक्कर, जाने ताजा अपडेट

Election Result Live: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वोटो की गिनती आज यानी की 4 जून 2024 के दिन हो रही है। वोटो गिनती शुरू हुए लगभग 7 घंटे से अधिक समय हो चूका है।

जिसमे NDA का दबदबा देखने को मिल रहा है NDA लगभग बहुमत हांसिल कर चुकी है लेकिन दूसरी तरफ से विपक्षी भी काफी जोर में दिख रहे है विपक्षी भी लगभग डबल सेंचुरी मार चुके है।

चुनाव आयोग ने कुछ आंकड़े पेश किये है जिसमे बीजेपी लगभग 241 सीट से आगे चल रही है। जबकि कोंग्रेस ने भी इस बार दम दिखाया है अगर बात की जाए कोंग्रेस की तो कोंग्रेस 90 सीट पर बढत बना चुकी है। लेकिन यूपी के रुझान ने इस बार सभी को चौका दिया है।

Lok Sabha Election Result Live
Lok Sabha Election Result Live

यूपी में हाल हुए बेहाल

भाजपा यूपी को अपना गढ़ मानती लेकिन यूपी में अभी तक भाजपा सिर्फ 33 सीट पर ही आगे चलती हुई दिख रही है। जबकि इस बार यूपी में समाजवादी पार्टी का दबदबा देखने को मिल रहा है समाजवादी पार्टी 37 पर बढ़त बना चुकी है।

यूपी में अमेठी से भाजपा की तरफ से स्मृति ईरानी को खड़ा किया गया था ऐसा माना जा रहा है की अमेठी सेस्मृति ईरानी आगे रहेगी लेकिन यहाँ पर पलटवार देखने को मिला है अमेठी से कोंग्रेस के किशोरी लाल शर्मा भाजपा और स्मृति इरानी से आगे चल रहे है।

कोंग्रेस और भाजपा में कड़ी टक्कर

कोंग्रेस का दबदबा इस बार देखने को मिल रहा है जहाँ रायबरेली सीट से राहुल गाँधी खड़े हुए थे तो यहाँ से राहुल गांधी आगे चल रहे है। काफी जगह पर इस बार कोंग्रेस आगे चलती हुई नजर आ रही है एग्जिट पोल के मुताबिक इस बार लोकसभा चुनाव 2024 टक्कर का रहा है।

कोंग्रेस ने तो दावा भी कर लिया है की लोकसभा चुनाव 2024 में वह 295 सीट पर अपनी जीत दर्ज करवा सकते है। लोकसभा चुनाव 2024 में कुल 543 लोकसभा सीट पर सात चरण में मतदान आयोजित हुआ था। भाजपा का इस बार का नारा 400 पार का था लेकिन विपक्षी ने कड़ी टक्कर दी है।

यूपी में समाजवादी पार्टी ने एक बार फिर से आगे चलती हुई नजर आ रही है लेकिन अभी भी मतों की गिनती शुरू है जब तक गिनती पूर्ण रूप से समाप्त नही हो जाती कुछ भी कहां नही जा सकता है।

आधा दिन बीत जाने के बाद एग्जिट पोल में यही दिखा है की मामला एक साइड नही जा रहा है दोनों साइड से कड़ी टक्कर हो रही है अब बक्त बताएगा की लोकसभा चुनाव 2024 मेंभाजपा विजयी होता है याफिर गठबंधन वाली सरकार इस बार नरेंद्र मोदी फिर से पीएम सपथ लेगे या नही समय के साथ पता चलेगा।

Lok Sabha Election Result Live 2024
Lok Sabha Election Result Live 2024

Lok Sabha Election Result Live

आपणों रोजगार

Leave a comment