SBI Agri Loan – अगर आप खेती काम से जुड़े हुए है आप एक किसान है और अपने कृषि से जुड़े काम के लिए लोन लेना चाहते है। तो ऐसे में आप चाहे तो एसबीआई कृषि लोन ले सकते है।
एसबीआई बैंक विभिन्न प्रकार की लोन प्रदान करती है। जिसमे एसबीआई कृषि लोन भी इस बैंक की तरफ से दिया जाता है।
आइये हम आपको एसबीआई कृषि लोन के बारे में विस्तार से जानकारी देते है।

एसबीआई कृषि लोन ब्याजदर
अगर आप एसबीआई से कृषि लोन लेते है। तो आपको सालाना 11.15% से 15.30% जितना ब्याजदर देना होगा।
एसबीआई कृषि लोन के लिए योग्य शर्ते
लोन लेने वाले आवेदन की उम्र 18 से 65 वर्ष की बीच होनी चाहिए। उनके पास खेती से जुडी कागजात आदि होने जरूरी है। भूमि पर खेती करने की पहुच होनी अनिवार्य है।
इसके अलावा पहले किसी लोन में डिफ़ॉल्ट नही होना चाहिए। बैंक जो दस्तावे मांगती है। सभी दस्तावेज होने जरूरी है।
एसबीआई कृषि लोन के लिए जरूरी दस्तावेज
अगर आप एसबीआई कृषि लोन लेने जा रहे है तो आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज का होना जरूरी है।
जैसे की आपके पास पासपोर्ट साइज़ 2 फोटो, भूमि से जुड़े दस्तावेज, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, पहचान प्रमाण पत्र, बैंक स्टेटमेंट, इनकम टैक्स रिटर्न आदि।
एसबीआई कृषि लोन लेने के लिए क्या करे
अगर आप एसबीआई कृषि लोन लेना चाहते है तो आपको अपने नजदीकी SBI बैंक में जाना है। वहां से आपको अधिकारी से बातचीत करके एसबीआई कृषि लोन के लिए फॉर्म आदि भरना है और अपने दस्तावेज देने है।
इसके बाद बैंक की तरफ से आपकी डिटेल्स वेरिफिकेशन की जाएगी। अगर सब सही रहा तो आपको एसबीआई कृषि लोन प्रदान की जाएगी।
एसबीआई कृषि लोन के लिए संपर्क
अगर आप एसबीआई कृषि लोन के बारे में अधिक जानकारी लेने चाहते है तो नीचे दिए गये नंबर पर संपर्क कर सकते है। आपको यहाँ से भी सभी जानकारी दे दी जाएगी।
SBI Agri Loan Helpline
टोल फ्री नंबर- 1800-11-2211 / 1800-425-3800
चार्जेबल नंबर– 080-2659-9990