Survey On Agnipath Scheme: आर्मी अग्निवीरों से कर रही बातचित जल्द अग्निवीर भर्ती में होंगे बड़े बदलाव

Survey On Agnipath Scheme: वर्ष 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा अग्निपथ योजना की शुरुआत हुई। इस योजना के तहत हर साल लगभग 46000 युवाओं को शामिल किया जाता है। यह योजना शुरू से ही विपक्ष द्वारा निंदा में रही है। इसकी वजह है कि योजना के तहत युवाओं को सिर्फ 4 साल के लिए ही सेना में भर्ती होना। 

हालांकि खबर आ रही है कि सेनानी ने अग्निपथ स्कीम के लिए “इंटरनल सर्वे “ जारी किया है। क्या अग्निपथ स्कीम को खत्म कर दिया जाएगा? क्या अग्निपथ स्कीम में कुछ बदलाव किए जाएंगे? ऐसे ही सभी रोचक सवालों का जवाब हम आपको लेख के माध्यम से बता रहें है।

Survey On Agnipath Scheme
Survey On Agnipath Scheme

अग्निपथ स्कीम सर्वे किन-किन पैरामीटर में किया जाएगा?

अग्निपथ स्कीम सर्वे के लिए काफी सवाल उठ रहे हैं। लोगों के मन में शंका है कि क्या इस स्कीम को बंद कर दिया जायेगा? हालांकि इस स्कीम के बारे में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कहा था कि योजना में बदलाव की आवश्यकता है। 

सूत्रों की माने तो स्कीम को बंद करने का कोई खबर नहीं है। लेकिन हाँ, एक इंटरनल सर्वे सेनाओ द्वारा अवश्य किया जा रहा है। यह सर्वे कुल 10 प्रश्न के आधार पे होगा। 

ग्रामीण एवं शहरी युवाओं पर सर्वे किया जाएगा

अग्नि वीर के माध्यम से सेवा में आने के लिए इच्छुक छात्रों पर यह सर्वे किया जाएगा। इस सर्वे के दौरान कुल 10 प्रश्न होंगे जो अलग अलग पैरामीटर पर होगा। उन सभी प्रश्नों का जवाब शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं से पूछ कर सर्व को किया जायेगा।

अग्निवीर योजना लागू होने पर हुआ था बवाल

अग्नि वीर योजना के घोषणा होने के बाद से ही काफी नेगेटिव प्रतिक्रिया देखने को मिला था। युवाओं ने कई दिन तक धरना भी दिया था।

विपक्ष भी दावा करता है कि यदि उनकी सरकार बनती है तो इस योजना को कूड़े में डाल दिया जाएगा। हालांकि योजना के तहत कई सारे युवाओं को सेना में भर्ती किया गया है।

Agneepath Scheme

आपणों रोजगार

Leave a comment