Tata Memorial Vacancy: अगर आप टाटा मेमोरियल सेंटर में नौकरी पाना चाहते है तो यह सुनहरा मौका आपके लिए ही है। दरअसल इन दिनों टाटा मेमोरियल सेंटर में विभिन्न पदों पर भर्ती हो रही है। खासकरके स्टेनोग्राफर और सुपरवाइजर के पदों पर अधिक संख्या में भर्ती होने वाली है।
अगर आप भर्ती में शामिल होना चाहते है तो इसके के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 मई 2024 तय की गई है। आपको इस तारीख के पहले पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
लेकिन इसके लिए कुछ आयुसीमा, आवेदन शुल्क और पात्रता तय की गई है। आइये इन सभी के बारे में भी जान लेते है।
टाटा मेमोरियल वेकेंसी आयुसीमा
टाटा मेमोरियल सेंटर की आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन करता की आयु 45 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए और आयु की गणना 7 मई 2024 तक की जाएगी।
इसके अलावा कुछ श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छुट भी प्रदान की गई है। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए आप टाटा मेमोरियल सेंटर की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके नोटिफिकेशन को पढ़ सकते है।
टाटा मेमोरियल वेकेंसी शैक्षणिक योग्यता
अगर आप इस पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपके पास मान्यता प्राप्त संस्थान, यूनिवर्सिटी, स्कूल से 10वीं और 12वीं पास होना जरूरी है।
इसके अलावा कुछ पद के लिए आपके स्नातक की डिग्री होना जरूरी है। विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता तय की गई है इसलिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके अधिक जानकारी प्राप्त करें।
टाटा मेमोरियल वेकेंसी आवेदन शुल्क
आवेदन ऑनलाइन होने वाला है लेकिन सामान्य श्रेणी में आने वाले उम्मीदवारों को 300 रूपये आवेदन शुल्क देना होगा। जो उम्मीदवारों SC,ST, PWD और पूर्व सैनिक है ऐसे उम्मदीवारो के लिए आवेदन नि:शुल्क रहने वाला है।
आप आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट क्रेडिट कार्ड, UPI, नेट बैंकिंग आदि प्लेटफोर्म के माध्यम से कर सकते है।
टाटा मेमोरियल वेकेंसी चयन प्रक्रिया
लिखित या ऑनलाइन परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन अगर जरूरत रही तो फिजिकल टेस्ट
जरूरी दस्तावेज
आधार कार्ड, पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ, आयु प्रूफ, दिव्यांग है तो दिव्यांग सर्टिफिकेट इससे आवेदन शुल्क में लाभ मिलेगा.
टाटा मेमोरियल वेकेंसी आवेदन प्रक्रिया
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको टाटा मेमोरियल सेंटर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। इसके बाद होम पेज पर करियर वाले ऑप्शन का चुनाव करें।
अब संबंधित पोस्ट से वाली लिंक पर क्लिक करे। इसके बाद फॉर्म दिखाई देगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक भर लेना है और मांगे गए डोक्युमेंट को स्कैन करके अपलोड कर लेने है।
अब आवेदन शुल्क का भुगतान करना है। अंत में सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। आपका आवेदन स्वीकार हो जायेगा। आवेदन फॉर्म की प्रिंट निकालकर अपने पास रखे।