Ayushman Bharat Diwas: हर साल 30 अप्रैल आयुष्मान भारत दिवस के रूप में मनाया जाता है। आयुष्मान भारत दिवस प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत मनाया जाता है। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना वर्ष 2018 में नरेंद्र मोदी द्वारा जी लॉन्च किया गया। इस योजना के तहत भारत के गरीब परिवारों को मुफ्त में इलाज मुहैया कराया जाता है।
आयुष्मान भारत योजना क्या है
आयुष्मान भारत योजना एक स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत आता है जिसके तहत भारत के गरीब परिवारों को 5 लख रुपए तक का इलाज मुफ्त मे मुहैया कराया जाता है। इस योजना के तहत 10 करोड़ से भी अधिक परिवार सलाना लाभ प्राप्त करते हैं। आयुष्मान भारत योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवारों को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाना है।
आयुष्मान भारत दिवस का लाभ
आयुष्मान भारत दिवस को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत मनाया जाता है। इस दिवस को आरंभ करने का कई उद्देश है जैसे जन आरोग्य योजना को लोगों तक पहुंचाना तथा इस योजना का लाभ लोगो को समझना ताकि अधिक से अधिक लोग योजना से जुड़ सके।
आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 करोड़ से भी अधिक परिवारों को लाभ प्रदान किया गया है। इस योजना के तहत 5 लाख लाख का मुक्त इलाज प्रदान किया जाता है तथा इलाज के तीन दिन पहले और इलाज के 15 दिन बाद के खर्च को भी योजना के तहत भुगतान किया जाता है। आयुष्मान योजना के तहत हजारों की संख्या में गवर्नमेंट और प्राइवेट हॉस्पिटल को जोड़ा गया है जिससे अधिक से अधिक लाभार्थी को आसानी से इलाज मुहैया कराया जा सके।
आयुष्मान भारत प्रोग्राम कार्य कैसे करता है
आयुष्मान भारत प्रोग्राम दो कारणों से कार्य करता है पहला प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के सहायता से दूसरा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर की सहायता से।
आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर को आयुष्मान आरोग्य मंदिर भी कहते हैं। इसके अंतर्गत कंप्रिहेंसिव प्राइमरी हेल्थ केयर को प्रदान किया जाता है जिससे मरीज को अधिक दूर तक इलाज के लिए न जाना पड़े। यह गर्भावस्था के दौरान स्त्रियों के इलाज के लिए तथा बच्चो की देखभाल के लिए अपनी सहयता प्रदान करता है।
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत मुफ्त में इलाज एवं कैशलेस और पेपरलेस ट्रीटमेंट किया जाता है। इस योजना के तहत करीब परिवार के प्रत्येक सदस्य को इलाज मुहैया कराया जाता है।
आयुष्मान मित्र क्या है
जो व्यक्ति आयुष्मान योजना के तहत अपनी सर्विस को लोगों तक पहुंचाते हैं उन्हें आयुष्मान मित्र कहते हैं। आयुष्मान मित्र प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अपनी सेवा को समर्पित करते है तथा रोगियों को अपना समर्थन प्रदान करते है। आयुष्मान मित्र के अंतर्गत volunteer, नर्स, कंपाउंडर आदि को शामिल किया जाता है। क्योंकि इनका योगदान भी एक रोगी के जीवन में काफी अधिक होता है।
Ayushman Bharat Diwas Link
आयुष्मान भारत दिवस पर यहाँ से जाने फ्री स्वास्थ्य बिमा की जानकारी – जानकारी लिंक