Join WhatsApp Group

Lock Aadhar: अगर आधार कार्ड के फ्रॉड से बचना चाहते है तो इसकी यह सेटिंग बदल दे

Lock Aadhar Card Biometric: आज के समय में आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज  बनकर सामने आया है। किसी भी दस्तावेज में यदि पहचान पत्र की आवश्यकता होती है तो हम आधार कार्ड का ही उपयोग करते हैं। आधार कार्ड जितना महत्वपूर्ण है उतना ही महत्वपूर्ण है उसकी सुरक्षा। क्योंकि आज के समय में साइबर क्राइम बहुत तेजी से बढ़ रहा है। 

ऐसे मे यूआइडीएआइ ने आधार कार्ड को बायोमेट्रिक लॉक करने की सुविधा प्रदान की है। आईए जानते हैं कि आप अपने आधार कार्ड को कैसे बायोमेट्रिक तरीके से लॉक कर सकते हैं। संपूर्ण जानकारी के लिए लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Lock Aadhar Card Biometric
Lock Aadhar Card Biometric

 आधार कार्ड को कैसे लॉक करें

UIDAI ने आपको अपने आधार बायोमैट्रिक को लॉक करने की सुविधा दी है। आधार कार्ड को लॉक और अनलॉक करने के कई तरीके हैं। आप उनमें से किसी भी एक तरीके के माध्यम से लॉक कर सकते है।

1 UIDAI के वेबसाइट से 

 यह बहुत आसान तरीका है इसके लिए आपको सबसे पहले यूआईडीएआई के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है। वहां पर आपको अपने आधार और ओटीपी के साथ लॉगिन कर लेना है। लोगिन करने के बाद आपको माय आधार के क्षेत्र में लॉक अनलॉक बायोमैट्रिक के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपको दिए गए निर्देशों का पालन करके नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है। अब अंत में आपको बायोमेट्रिक को लॉक करने की पुष्टि करना है और किए गए चेंज को सेव करके नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है। इस प्रकार आप अपने आधार को बायोमेट्रिक लॉक कर सकते हैं।

2. mAadhar App के माध्यम से 

 आप एम आधार एप के माध्यम से भी आधार बायोमैट्रिक डाटा को लॉक कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के प्ले स्टोर में जाकर आपको एम आधार ऐप को इंस्टॉल करना है। ऐप इंस्टॉल होने के बाद उसे ओपन करके मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर कर ले।

होम स्क्रीन पर आपको माय आधार टैब पर क्लिक करना है। अब यहां पर आपको चार अंको का पासवर्ड बनाने को कहा जाएगा। इसके लिए आपको ओटीपी और आधार संख्या को डालना है इसके बाद आपको बायोमेट्रिक लॉक के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

इसके बाद बायोमेट्रिक लॉक नहीं है लॉक करने के लिए टैब करें के ऑप्शन पर क्लिक करना है।अब आपको कैप्चा कोड और ओटीपी के जरिए ऑथेंटिकेट करना है। इस प्रकार आपका आधार बायोमैट्रिक तुरंत लॉक हो जाएगा।

3. SMS के माध्यम से 

 अगर आपके पास कीपैड मोबाइल या आप आपके पास इंटरनेट नहीं है तो आप मैसेज के माध्यम से भी अपना आधार लॉक करा सकते है। उसके लिए आपको अपने मोबाइल मे मैसेज ऐप्प को open करें।

उसके बाद आपको गेट ओटीपी स्पेस आधार कार्ड के अंतिम चार डिजिट टाइप करके 1947 पर एसएमएस करना है जैसे GETOTP 9350, यहाँ 9350 आधार कार्ड का अंतिम डिजिट है। अब आपको इनेबल लॉक स्पेस आधार कार्ड का अंतिम चार डिजिट स्पेस ओटीपी को टाइप करके 1947 पर एसएमएस करना है।

जैसे ENABLEIOLOCK 9350 959644 जहाँ 9350 आधार कार्ड का अंतिम डिजिट है और 959644 ओटीपी है। इस प्रकार आप SMS के माध्यम से आधार कार्ड को बायोमेट्रिक लॉक कर सकते हैं।

Lock Aadhar Card Biometric Useful Links

Lock Aadhar Biometric

आपणों रोजगार

Leave a comment