BSTC Syllabus and Exam Pattern: राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा का नया सिलेबस व एग्जाम पैटर्न जारी, यहाँ से डाउनलोड करे

BSTC Syllabus and Exam Pattern: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा की ओर से इस साल 2024 में प्री बेसिक स्कूल ट्रेनिंग सर्टिफिकेट परीक्षा का आयोजन होने वाला है। जो छात्र इस परीक्षा में शामिल होने वाले है वह सभी छात्र प्री बेसिक स्कूल ट्रेनिंग सर्टिफिकेट परीक्षा का सिलेबस और एग्जाम पैटर्न खोज रहे है।

उन सभी छात्रों को इस लेख में प्री बेसिक स्कूल ट्रेनिंग सर्टिफिकेट परीक्षा सिलेबस पीडीएफ और एग्जाम पैटन मिल जायेगा। इसलिए इस खबर को पूरा पढ़े।

BSTC Syllabus and Exam Pattern
BSTC Syllabus and Exam Pattern

BSTC Exam Pattern 2024

अगर बात की जाए बीएसटीसी परीक्षा के एग्जाम पैटर्न के बारे में तो इसमें आपको कुल 200 प्रश्न पूछे जाएगे और इन 200 प्रश्न के कुल अंक 600 रहने वाले है। जैसे की जनरल नॉलेज विषय से आपको 50 प्रश्न पूछे जाएगे जिसके कुल 150 मार्कस होगे। इसी तरह मानसिक क्षमता विषय से 50 प्रश्न पूछे जाएगे जिसके कुल मार्कस 150 होगे। टीचिंग एप्तीत्युड विषय से 50 प्रश्न 150 मार्कस के होगे।

अंग्रेजी विषय से 20 प्रश्न पूछे जाएगे जिसके कुक्क मार्कस 60 होगे और संस्कृत और हिंदी में 30 प्रश्न पूछे जाएगे जिसके कुल मार्कस 60 होगे लेकिन आप संस्कृत और हिंदी दोनों विषय में से किसी एक विषय का चुनाव कर सकते है। इस परीक्षा में अंग्रेजी, हिंदी और संस्कृत मिलाकर कुल तीन पार्ट होने वाले है। परीक्षा में बहुविकल्प प्रश्न पुछे जाएगे।

Rajasthan BSTC Syllabus 2024

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी की ओर से प्री बेसिक स्कूल ट्रेनिंग सर्टिफिकेट परीक्षा के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसमे यूनिवर्सिटी की ओर से सिलेबस का पीडीएफ भी जारी किया गया है।

अगर आप इस सिलबस पीडीएफ पाना चाहते है तो इसी आर्टिकल में हमने पीएसएफ की लिंक प्रदान की है आप चाहे तो लिंक पर क्लिक करके पीडीएफ डाउनलोड व चेक कर सकते है। आपको सिलेबस पीडीएफ देखकर सभी विषय के बारे में विस्तार से जानकारी मिल जाएगी।

प्री बेसिक स्कूल ट्रेनिंग सर्टिफिकेट परीक्षा की कुछ महत्व पूर्ण बातें

उम्मीदवार को ध्यान रखना है की इस परीक्षा के लिए आपको 3 घंटे समय दिया जाए आपको 3 घंटे में पेपर पूर्ण करके देने होगे। इसमें आपको कुल 200 प्रश्न पूछे जाएगे इसमें प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर देने पर आपको 3 अंक मिलेगे यह पेपर कुल 600 अंक का होने वाला है।

इसमें आपको बहुविकल्प प्रश्न के उत्तर देने होगे गलत उत्तर देने पर नकारात्मक अंक नही काटे जाएगे। इसलिए अप बेफिक्र होकर सभी प्रश्न के उत्तर दे सकते है।

Rajasthan BSTC Syllabus 2024 PDF – Click Here

आपणों रोजगार

Leave a comment