आज के समय में फोन का चोरी या गुम हो जाना आम बात हो गई है कई बार हमारी गलती की वजह से फोन गुम हो जाता है तो कई बार हमारा मोबाइल चोरी भी हो जाता है। ट्रेवलिंग के दौरान मोबाइल चोरी होने का डर सबसे अधिक बना रहता है।

मोबाइल चोरी होने से हमारा हजारो रूपये का फोन तो जाता ही है लेकिन उस फोन में रखे हुए हमारे जरूरी फोटो, डोक्युमेंट और डेटा भी गुम हो जाता है ऐसे में हम लोग दुविधा में फंस जाते है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले है अगर आपने यह तरीका आजमा लिया तो आसानी से अपना गुम हुआ फोन खोज सकते है।
दरअसल बात यह है की Dot india यानी की डिपार्टमेंट ऑफ़ टेलीकम्युनिकेशन ने X हैंडल पर एक पोस्ट किया है और उसमे बताया गया है की संचार साथी आपके फोन को खोजने में आपकी मदद कर सकता है।
X प्लेटफोर्म पर यह भी बताया गया की अभी तक 1।32 लाख के करीब चोरी या गुम हुए फोन को खोज कर उनके मालिक तक पहुंचाया गया है।
अगर आपका भी फोन चोरी या गुम हो गया है तो ऐसे में आपको संचार साथी पोर्टल पर रिपोर्ट करना होगा। यह रिपोर्ट करने का पूरा तरीका हमने नीचे बताया है।
फोन गुम होने पर संचार साथी पोर्टल पर करे रिपोर्ट
अगर आपका फोन गुम हो जाता है तो सबसे पहले आपको संचार साथी पोर्टल sancharsaathi।gov।in वेबसाइट पर जाना है। अब वेबसाइट पर विजिट करते ही स्क्रीन पर Block your Lost/Stolen Mobile वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
इसके बाद आगे वाली स्क्रीन पर खोये हुए मोबाइल की जानकारी प्रदान करे और हो सके तो IMEI नंबर भी दर्ज करें। इसके बाद आपका फोन कहा से चोरी हुआ है उस जगह का लोकेशन और फोन के मालिक की डिटेल्स भी सबमिट करे।इसके बाद पुलिस कम्प्लेंट अपलोड करे।
अब आगे कैप्चा, मोबाइल नंबर और ओटीपी दर्ज करें। इसके बाद सबमिट करें। इस तरीके से आपकी कम्लेंट पंजीकरण हो जाएगी। यह सरकारी वेबसाइट आपका खोया हुआ या चोरी हुआ फोन खोज में मदद करेगी।