अगर आप भारतीय वायुसेना में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहते है तो ऐसे उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
दरअसल आने वाले दिनों में भारतीय वायुसेना में एयरमैन मेडिकल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती होने वाली है। इच्छुक उम्मीदवार को भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा और ऑनलाइन आवेदन उम्मीदवार भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते है।
फिलहाल आवेदन प्रक्रिया शुरू नही हुई है लेकिन 22 मई से आवेदन प्रक्रिया शुरू होने वाली है। यह आवेदन प्रक्रिया अंतिम तारीख 5 जून 2024 तक चलने वाली है।
आइये इस भर्ती से जुडी सभी जानकारी जान लेते है।

एयरफोर्स एयरमैन वैकेंसी आयुसीमा
एयरफोर्स एयरमैन वैकेंसी के लिए अधिकतम आयु 21 वर्ष तय की गई है यानी की आपकी उम्र 21 वर्ष से अधिक है तो आपको आवेदन नही कर सकते है।
इस भर्ती के आवेदनकर्ता का जन्म 2 जनवरी 2004 से पहले और 2 जनवरी 2008 के बाद हुआ नही होना चाहिए। इस बात का ख़ास ध्यान रखे।
एयरफोर्स एयरमैन वैकेंसी एज्युकेशन
जिन्होंने 10+2 की परीक्षा रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, अंग्रेजी विषय के साथ दी थी और उन्हें 50% मिले थे वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते है।
इसके अलावा किसी के पास डिप्लोमा डिग्री या फिर फार्मेसी की डिग्री है तो वह भी आवेदन कर सकते है।
एयरफोर्स एयरमैन वैकेंसी आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क के बारे में आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जान सकते है क्योकि विभिन्न श्रेणी के लोगो के अलग-अलग आवेदन शुल्क रखा गया है।
एयरफोर्स एयरमैन वैकेंसी चयन प्रक्रिया
अगर बात की जाए चयन प्रक्रिया के बारे में तो लिखित मेंएग्जाम होगी। इसके अलावा मेडिकल और फिजिकल टेस्ट भी किया जायेगा। इसके बाद डोक्युमेंट सत्यापन का कार्य भी होगा।
अगर सब सही रहा तो आपको यह नौकरी प्रदान की जाएगी। लेकिन इसमें अभ्यर्थी की लंबाई 152।5 सेमी होना जरूरी है। अगर आपकी इतनी लम्बाई नही है तो आपको रिजेक्शन हो सकता है।
एयरफोर्स एयरमैन वैकेंसी आवेदन प्रकिया
जैसे की हमने आपको पहले ही बताया की इस भर्ती के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
इसके बाद होम पेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना है। इसके बाद एक फॉर्म ओपन होगा जिसे ध्यानपूर्वक भर लेना है। अब आपको डोक्युमेंट अपलोड करके आवेदन शुल्क का भुगतान करना है और सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
इस तरीके से आपका आवेदन स्वीकार हो जायेगा।