Central Government Employee: कर्मचारियों के लिए बड़ी ख़बर फरवरी 2024 में महंगाई भत्ता का डेटा अपडेट नहीं किया गया है. इससे केंद्रीय कर्मचारियों टेंसन बना हुआ है.
7वे वेतन आयोग के अनुसार केंद्रीय कर्मचारी को साल मे दो बार महंगाई भत्ता यानी डिअर अलाउंस मे बढ़ोतरी किया जाता है। किन्तु जनवरी 2024 के बाद से कैलकुलेशन डाटा को नहीं रिलीज किया गया है ऐसे मे सभी कर्मचारी कंफ्यूज है की कितना महंगाई भत्ता मे बढ़ोतरी होगा।
दरअसल हर महीने कैलकुलेशन डाटा को रिलीज कर दिया जाता है जिससे एक सटीक जानकारी प्राप्त हो जाती है किन्तु इस बार आयोग ने पिछले महीने से डाटा को नहीं जारी किया जिससे इतना confusion हो रहा है।
क्या कहते है एक्सपर्ट?
हर साल जनवरी और जुलाई के महीने मे महंगाई भत्ते मे बढ़ोत्तरी किया जाता है। लेकिन कैलकुलेशन डाटा के अनुसार एक सटीक अनुमान लगाया जाता है की कितना बढ़ोत्तरी हो सकता है।
28 मार्च 2024 को कैलकुलेशन डाटा को रिलीज होना चाहिए था परन्तु ऐसा नहीं हुआ ऐसे मे कुछ एक्सपर्ट का मानना है की लेबर ब्यूरो ने महंगाई भत्ते मे बदलाव किया है और कुछ का मानना है की पुराने नियम ही होंगे।
बढ़ सकता है महंगाई भत्ता
अगर हम जनवरी माह के डिअर अलाउंस की बात करें तो AICPI index के अनुसार इंडेक्स का नंबर 138.9 अंक पहुंच गया है। और इसके अनुसार महंगाई भत्ता 50.84 फीसदी हो चुका है। किन्तु जनवरी के बाद से किसी भी प्रकार का कोई रिपोर्ट नहीं जारी हुआ है। ऐसे मे सभी Guess ही कर रहें है की क्या हो सकता है।
एक्सपर्ट का कहना है की महंगाई भत्ता का अगला Update 4 फीसदी का हो सकता है। ऐसे मे ये 54 फीसदी की दर से बढ़ोतरी हो सकती है और शून्य होने की संभावना कम हो सकती है। मौजूदा समय मे महंगाई भत्ता 51 फीसदी पहुंच चूका है। इसलिए ऐसा माना जा है की फरवरी, मार्च, अप्रैल, मई और जून के आंकड़ों से ये तय होना है कि अगले उछाल मे 3 फीसदी की बढ़ोत्तरी हो सकती है।
महंगाई भत्ते रिपोर्ट न जारी होने से हो रहा है कन्फूज़न
यह कहना बहुत मुश्किल है की आने वाले जुलाई माह मे केंद्रीय कर्मचारी के महंगाई भत्ते मे बढ़ोतरी होगी या कमी आएगी। दरअसल जनवरी के बाद से महंगाई भत्ते रिपोर्ट नहीं आयी जिससे लोग अपने अपने तर्क को सामने रख रहें है। महंगाई भत्ता का रिपोर्ट 28 मार्च 2024 को आना था पर नहीं आया। अब यह देखना दिलचस्प होगा की आगे क्या हो सकता है।
एक महीने आकड़ो के अनुसार हो रहा 1 फीसदी बढ़ोतरी
अगर हम जनवरी का रिपोर्ट देखें तो महंगाई भत्ते का स्कोर 50.84 फीसदी था। हालंकि फरवरी मे कोई रिपोर्ट नहीं जारी किया गया लेकिन ऐसा माना जा रहा है की महंगाई भत्ते का स्कोर 51 फीसदी क्रॉस कर गया था। इसलिए भी सभी एक्सपर्ट अनुमान कर रहें है की जुलाई तक 54 फीसदी तक महंगाई भत्ते का स्कोर हो सकता है.