Join WhatsApp Group

SBI RD Scheme: एसबीआई बैंक की धांसू आरडी योजना ₹5000 जमा करें और 3.5 लाख पाएं

SBI RD Scheme – आज के समय में हर कोई अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए कही ना कही निवेश कर सकते है। ऐसे में अगर आप भी कही निवेश करने के बारे में सोच रहे है तो आप एसबीआई आरडी योजना में निवेश कर सकते है। यह योजना निवेश के लिए काफी अच्छी मानी जाती है।

एसबीआई भारत की प्रचलित और भरोसेमंद बैंक मानी जाती है इसलिए आप निश्चित होकर भी इस बैंक की एसबीआई आरडी योजना में निवेश कर सकते है।

इस योजना में आप हर महीने कम से कम 100 रूपये का निवेश कर सकते है और अधिकतम आपकी क्षमता के अनुसार निवेश किया जा सकता है। अगर आप इस योजना में निवेश करते है तो बैंक आपको सालाना के 6.50 से 7% जितना ब्याज देती है लेकिन वरिष्ठ नागरिको को इससे भी ज्यादा ब्याज बैंक की ओर से दिया जाता है।

SBI RD Scheme
SBI RD Scheme

एसबीआई आरडी योजना हर महीने करें निवेश

आप इस बैंक में हर महीने निवेश कर सकते है आप 1 साल से 10 साल तक निवेश कर सकते है। यह स्कीम शुरू हो जाने के बाद आपने निश्चित की राशि आपके बैंक अकाउंट से हर महीने काटी जाती है। जब आपकी स्कीम मेच्युर हो जाती है तब आपको एक साथ आपकी रकम आपको प्रदान की जाती है।

पांच हजार के निवेश पर इतना मिलेगा ब्याज

जैसे की मान लीजिए आप हर महीने एसबीआई आरडी योजना में 5000 रूपये का निवेश कर रहे है और पांच साल के निवेश करते है तो आप पांच साल में 3 लाख रूपये का निवेश करते है।

जब आपकी स्कीम मेच्युर हो जाती है यानी की पांच साल हो जाता है तब बैंक आपको 3 लाख की जमा राशि के सामने 3,54,957 रूपये मिलते है। यानी की आपको पांच साल में 54,957 रूपये ब्याज मिलता है।

एसबीआई आरडी स्कीम पर ब्याजदर

1 साल से 2 साल से कम सामान्य नागरिको को सालाना 6.80% और सीनियरसिटीजन को 7.30%, 2 साल से 3 साल से कम सामान्य नागरिको के लिए 7% और सीनियर सिटीजन के लिए 7.50%, 3 साल से 5 साल से कम सामान्य नागरिको के लिए 6.50 और सीनियर सिटीजन के लिए 7% और 5 साल से 10 साल से कम सामान्य नागरिको के लिए 6.50 एवं सीनियर सिटीजन के लिए 7.50 सालाना ब्याजदर मिलता है।

SBI RD Useful links

Apply SBI RD Scheme

आपणों रोजगार

Leave a comment